Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

nitish kumar
Swatva

गरीबों के जले पर नमक छिड़क रही नीतीश सरकार, पढ़ें कैसे?

मुजफ्फरपुर : इसे जले पर नमक छिड़कना नहीं तो और क्या कहेंगे? एक तो किसी करीबी को खोने का गम। उसपर मुआवजा और मदद के नाम पर ऐसा भद्दा मजाक। मुजफ्फरपुर के एक गरीब के साथ सुशासन की सरकार ने मदद के नाम पर वह फरेब किया कि बेचारा मदद तो दूर सरकारी झांसे में आकर अपनी जेब से बैंक में जुर्माना भरने को मजबूर हो गया। वह भी एक बार नहीं, तीन—तीन बार।

नीतीश सरकार का चेक 3 बार हुआ बाउंस

वाकया मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के पोखरैरा गांव के रहने वाले विनय झा के साथ पेश आया है। नीतीश सरकार के अफसरों ने 11 माह पहले 19 जनवरी 2019 को उनके हाथ में चार लाख का चेक थामया था। तब विनय झा के पिता श्यामनंदन झा की एक सड़़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सरकार की तरफ से विनय को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई थी। लेकिन 11 माह पहले राज्य सरकार की तरफ से दिया गया चेक आज तक कैश नहीं सका।

सीएसपी संचालक 4 लाख 85 हजार की लूट

चेक को कैश करने के चक्कर में विनय झा ने तीन—तीन बार उसे बैंक में जमा कराया। लेकिन हर बार चेक बाउंस कर गया क्योंकि सरकारी खाते में राशि ही नहीं थी। अब बैंक ने विनय से हर बार 259 रुपए के हिसाब से जुर्माना बसूल लिया। सरकारी अफसरों ने अपना और अपनी सरकार की पीठ ठोंकने के लिए सरकारी खाते में राशि नहीं रहने के बावजूद चेक थमा दिया। लेकिन चेक बाउंस होने के गुनाह में विनय बार—बार दंडित होता गया।

Comments are closed.