पहले अपने घर में झांके JDU, पार्टी में 3 पावर सेंटर
पटना : जातीय जनगणना को लेकर बिहार में उठी सियासी लड़ाई में अब जदयू और भाजपा के बीच आपसी कलह बढ़ने ही लगी है। भाजपा के तरफ बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा द्वारा भाजपा को लेकर किए गए बयानबाजी पर जोरदार हमला बोला है।
अपनी पार्टी पर ध्यान दें कुशवाहा
भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि भाजपा में कोई कनफ्लिक्ट नहीं है। कुशवाहा को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए। उनकी पार्टी में 3 पावर सेंटर खुले हुए हैं। आतंरिक गतिरोध उनकी पार्टी में है, बीजेपी में नहीं।
भाजपा के अंदर ही विवाद
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जातीय जनगणना को लेकर भाजपा के अंदर ही विवाद चल रहा है, इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है इसलिए जल्द से जल्द भाजपा नेताओं को मिल बैठकर इस विवाद को सुलझा लेना चाहिए।
भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता
वहीं, हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नेता हैं, नेता तो बयान देते रहते हैं। उनके यह कह देने से कि भाजपा में आतंरिक गतिरोध है तो इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, यह बात सबको पता है।
प्रधानमंत्री का निर्णय सबको मंजूर
बिस्फी विधायक ने कहा कि बिहार से प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा था। अब इसपर प्रधानमंत्री का जो भी निर्णय होगा, वह हम सभी को मंजूर होगा।