Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट वैशाली

कोरोनाकाल में रोड शो करने पर राजद नेता पर FIR

वैशाली : बिहार में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं, ऐसे में जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मुकेश रौशन अपने निर्वाचन क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करने पहुंच गए। नेता जी को देख हजारों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।

वहीं, कोरोना काल में रोड शो कर भीड़ जमा करने की भनक जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजद नेता सहित 200 लोगों पर FIR दर्ज कर दी। मामला वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजद के युवा नेता डॉ. मुकेश रौशन अपने सर्मथकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के महनार गए हुए थे।जहां जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों की तादाद में बाइक और चार पहिया वाहन की लंबी लाइन लग गई। इस वजह से महनार में बहुत लंबा जाम लग गया।

जानकारी हो कि कोरोना काल में इस तरह के आयोजनों को लेकर गृह मंत्रालय की विशेष गाइडलाइन के मुताबिक किसी सभी प्रत्याशियों और दावेदारों को चलना है। लेकिन राजद नेता इस गाइडलाइन को तोड़ते हुए नजर आए । हालांकि जब महनार SDPO से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ़ मना कर दिया। सूत्रों के माध्यमों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजद नेता मुकेश रौशन समेत दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति का रोड शो करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है।