करंट से किसान की मौत , दर्ज की गई हत्या की प्राथमिकी

बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर जयपुर पंचायत के बरुना गांव के रहने वाले कन्हैया राम पिता कतवारू राम की करंट लगने से मौत हो गई । वहीं इस मामले में मृतक के बेटे के द्वारा हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीओ द्वारा घेराबंदी की गई भूमि पर 144 करने का भी निर्देश दिया गया है।

विरोध में रास्ता जाम किये लोग

क्या है मामला – हरपुर जयपुर पंचायत के बरुना गांव के रहने वाले मृतक कन्हैया राम सुबह अपने चाट पर खेत घूमने के लिए नहर मार्ग पार कर मलिकौंधा बधार में पहुचे । जहाँ घेराबन्दी किये गए बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मौके पर ही किसान की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने साथ-लोधास नहर मार्ग को जाम कर दिया।लोगो ने मुआवजा सहित दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर घन्टो बवाल काटा। एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। ग्रामीणों से पूछताछ व घटनास्थल की जांच के बाद एसडीएम ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने सहित प्रतिवादियों की भूमि पर 144 लगाने का निर्देश दिया।वहीँ कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ में दी जाने वाली राशि का भी शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया।

swatva

पूर्व मुखिया सहित तीन पर दर्ज की गई हत्या की प्राथमिकी

मृतक का बेटा जीतेन्द्र राम की करंट से हुई मौत को इरादतन हत्या की नामजद प्राथमिकी पूर्व मुखिया गुरु दयाल सिंह, सहित जज सिंह व सुरेश सिंह दोनो भाइयो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे एससी एसटी भी लगाया गया है। आरोप है कि तीनों लोग साग सब्जी की खेती किये हैं। जिसको अल्युमिनियम तार से घेरा बन्दी कर बिजली की सप्लाई तार मे कर दिया गया हैं। जिसमे कई जानवर, हिरण,निलगाय करंट की चपेट में आकर मर चुके हैं। मेरे पिताजी द्वारा कई बार इसका विरोध किया गया। पर ये लोग जाति सूचक गली देकर जान मारने की धमकी देते थे। आज भी ये लोग जान बूझकर मेरे पिताजी को करंट प्रवाहित तार पर धकेल दिए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हो सकती है मुखिया सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी –

इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बनता है। घेराबंदी कर उसमें बिजली प्रवाह करना क़ानून अपराध है। इसमें पूर्व में भी कई जानवर मरने की सूचना मिल रही है। गिरफ्तारी के सवाल पर थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।

 

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेन्द्र कुमार  की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here