इस डाक्टर के आगे बौना क्यों पड़ गया डीएम और सीएस का आदेश?

0

नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्जुन चौधरी डीएम एवं सीएस का आदेश नहीं मानते। तबादला हो जाने के बाद भी वे पीएचसी का बजाप्ता प्रभार नवनियुक्त प्रभारी डॉक्टर एम जुबेर को नहीं सौंप रहे। डाक्टर जुबेर ने 2 सप्ताह पूर्व 4 अक्टूबर 2018 को अपना योगदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रहण कर लिया है। बावजूद उन्हें अबतक प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है। इससे पूर्व वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौवाकोल में पदस्थापित थे। जबकि डॉक्टर अर्जुन चौधरी को डॉक्टर एम जुबेर की जगह कौवाकोल भेजा गया है।

विभागीय आदेश के बावजूद डॉक्टर अर्जुन चौधरी स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में ही डटे हुए हैं। वे किसी भी हाल में जुबेर को प्रभार देने के पक्ष में नहीं, जिस कारण स्वास्थ्य केंद्र राजनीति का अखाड़ा बन गया है। नए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एम.जुबैर ने सोमवार को आउटडोर में बैठ कर मरीजों का इलाज किया। जबकि पूर्व प्रभारी अर्जुन चौधरी भी स्वास्थय केंद्र में ही अड्डा जमाये थे। ऐसे में नए प्रभारी के सामने वे बौने साबित हो गए। बावजूद पूर्व प्रभारी आज भी ताल ठोंककर कहते हैं कि मैं ही यहां का प्रभारी था और आगे भी रहूंगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here