एक वृक्ष एक पुत्र के समान लाभदायक ,अपने जीवन काल में जरूर लगाए एक वृक्ष
पटना : हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस को मनाए जाने के पीछे उद्देश्य है पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना। पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई।यहां 1972 में पहली बार पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था।
पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक
वहीं इस बीच बिहार के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने पर्यावरण दिवस के मौके पर कहा कि एक वृक्ष एक पुत्र के समान लाभदायक होता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है ।इससे सारे जीवों को स्वच्छ वातावरण एवं शुद्ध हवा मिलती है। इसलिए हर के व्यक्ति को अपने जीवन काल में वृक्ष जरूर लगाना चाइए।
विश्वविद्यालय के तत्वावधान में लगभग 6000 पौधों का रोपण कार्यक्रम
नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में आज विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय के तत्वावधान में लगभग 6000 पौधों का रोपण कार्यक्रम बनाया गया है जो कि आने वाले महीनों में संपन्न होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम एल वर्मा एवं संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रि विक्रम नारायण सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कृषि विज्ञान संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप, प्रबंधन संस्थान के डीन डॉ आलोक कुमार ,सूचना तकनीक के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ,हॉर्टिकल्चर के प्रभारी डॉक्टर मौर्या ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार अंशुमान ,कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।