Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज संस्कृति

कब्रिस्तानों की बदहाली दूर करने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

-जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अंजुम आरा की पहल

बक्सर : डुमरांव अनुमंडल स्थित विभिन्न कब्रिस्तानों में जलजमाव एवं रास्ता अतिक्रमण के कारण अल्पसंख्यक समुदाय काफी दिक्कतें महसूस कर रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश अध्यक्ष अंजुम आरा ने पहल शुरू की है। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा। उन्होंने ने जिला प्रशासन को बताया कि स्थल निरीक्षण किया तथा पाया कि जलजमाव एवं अतिक्रमण के कारण जनाजे (मुर्दों) को दफनाने में काफी कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी बक्सर अमन समीर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल अधिकारी डुमरांव, अंचलाधिकारी डुमरांव तथा अन्य पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने तथा समस्या निराकरण हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अंजुम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अल्पसंख्यक सुरक्षा नीति के कारण ही कब्रिस्तानों की चारदीवारी हुई। राज्य में कुल 8064 कब्रिस्तान में 5732 कब्रिस्तान की घेराबंदी सफलतापूर्वक हो चुकी है। नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इस मौके पर सोहराब कुरेशी, समाजसेवी डॉ रशीद हाशमी, बड़े लाल, वार्ड पार्षद वर्मा ठाकुर, मोहम्मद नेपाली, जियाउल हक अंसारी, मोहम्मद गुलाम सरवर, मोहम्मद कासिम उद्दीन सहित अनेकों लोग मौजूद थे।