Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डीएम ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान , बिना मास्क पहने लोगों पर लगा फाइन

पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बिच बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रसाशन ने सख्ती बढ़ा दी है। पटना में आज से आगामी 10 दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान के पहले दिन पटना की सड़कों पर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा खुद दल-बल के साथ उतरे हैं।

पटना पुलिस की 67 कोरोना मास्क चेकिंग टीम, पहले दिन 1221 चालान, 3 लाख  जुर्माना - 67 teams of Patna police charge penalty of <span  class='webrupee'>₹</span>3 lakh from mask checking campaign

डीएम और एसएसपी ने चेकिंग अभियान के तहत सड़कों पर और दुकानों में औचक निरिक्षण करने पहुंचे। इस चेकिंग अभियान के दौरान जो कोई लोग बिना मास्क के दिखे उनको 50 रुपये का फाइन देना पड़ा और बदले में उन्हें एक मास्क दिया गया। हालांकि डीएम और एसएसपी के सड़कों पर उतरने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। डीएम ने कहा जो भी दुकानदार बिना मास्क के पाए जाएंगे उनसे भी फाइन लिया जाएगा और दुकानें तीन दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

जानकरी हो कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु पटना जिला में 4 सितंबर से 14 सितंबर तक सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिया है। राज्य में कल 1922 नए केस मिले हैं। वहीं 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 728 हो गया है। राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1,42,156 हो गया है।