बक्सर : बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित सिमरी और चक्की प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने सिमरी के नियाज़ीपुर पंचायत के लाल सिंह का डेरा, सेवरन का डेरा, राजापुर पंचायत के बेनीलाल का डेरा, गंगौली पंचायत एवं चक्की प्रखंड अंतर्गत जवही दियार पंचायत के महाजी डेरा एवं अन्य क्षेत्रों में जाकर भौतिक स्थिति का जायजा लिया। वहां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने।हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलााया।
संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि नाव की आवश्यकता होने पर तुरंत नावो को उपलब्ध कराया जाए। जहां पॉलिथीन सीट की जरूरत हो उसे तुरंत उपलब्ध कराया जाए। निबंधित नावों का ही परिचालन हो ।साथ ही अपने क्षेत्रों की स्थिति का निरंतर अवलोकन करते रहें। ग्रामीणों की हर संभव मदद करें। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव एवं अंचलाधिकारी सिमरी और चक्की के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।