Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva झारखण्ड बिहारी समाज संस्कृति

देवघर जिला प्रशासन के वेबसाइट पर करें बाबा भोलेनाथ का ऑनलाइन दर्शन

देवघर : पूरे देश में कोरोना काल के दौरान सावन का महीना भी शुरू होने वाला है। इस बार सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ का ऑनलाइन दर्शन ही होगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में ऑनलाइन बाबा दर्शन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखण्ड उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के निदेशानुसार श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है।

ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में देवतुल्य श्रद्धालुओं को आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट Deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं।

इसके अलावे ऑनलाइन दर्शन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नैंन्सी सहाय ने जानकारी दी कि सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना को प्रातः 4:45 से 5:30 बजे तक लाईव दिखाया जायेगा। साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7:30 बजे से 8:15 बजे तक उपरोक्त सभी प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जायेगा।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकाश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता बड़ाईक, पंडा, धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, प्रतिनिधि के रूप में सरदार पंडा के भाई बाबा झा,
मंदिर सदस्य बिन्देश्वरी झा एवं संबंधित अधिकारी व पंडा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।