कोविड अस्पताल का उद्घाटन, हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीज़न सिलेंडर की सुविधा
समस्तीपुर : बिहार में कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की अगर बात करें तो यह संख्या 12361 है जबकि सूबे में अब तक 26308 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच की संख्या 14199 है जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। बिहार में अब तक 456324 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
इसी क्रम में सरकार के निर्देश पर समस्तीपुर में 65 बेड के अलग-अलग कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। जिसमें कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। डीएम शशांक शुभंकर ने रविवार को समस्तीपुर के मोरदीवा में 15 बेड और दलसिंहसराय में 50 बेड वाले कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया है। इस अस्पताल में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन के सिलेंडर और पल्स ऑक्सीमीटर लगाए गए हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटर के बेड भी लगाए जा रहे हैं।
तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम का रोस्टर
कोविड के अस्पतालों में कुव्यवस्था की शिकायत को देखते हुए समस्तीपुर में डीएम शशांक शुभंकर ने तीन शिफ्ट में मेडिकल टीम का रोस्टर बनाया है। इसमें डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी शामिल हैं। जिनको सख्त निर्देश दिया गया है कि कोरोना मरीज के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो। इसके साथ ही कोरोना मरीज को हेल्दी डाइट देने के लिए भी एक टीम बनाई गयी है जो खाने के समय पर खाना लेकर पहुंचेंगे।
हर बेड पर मिलेगा पल्स ऑक्सीमीटर
कोविड अस्पताल खुल जाने से कोरोना के मरीजों को अब समस्तीपुर से दरभंगा या पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब समस्तीपुर में ही आसानी से ऑक्सीजन के अलावा अन्य सुविधा के साथ कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। सरकार कोविड अस्पताल को लेकर अब कितनी गंभीर है इसका अंदाजा डीएम के कड़े रुख से लगाया जा सकता है। समस्तीपुर में कोविड- 19 को लेकर व्यपाक तैयारी के साथ ही 65 बेड वाले बने कोविड अस्पताल में हर बेड पर पल्स ऑक्सीमीटर लगाए गए हैं ताकि कोरोना के मरीजों के ऑक्सीजन का लेवल नापा जा सके और अगर कोरोना के मरीज का ऑक्सीजन लेवल 95 से कम होता है तो उसे ऑक्सीजन इंटरवेंशन दिया जा सके।