कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण सफल , 29 से शुरू होगा दूसरे चरण का ट्रायल

0

पटना : बिहार में कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की अगर बात करें तो यह संख्या 12361 है जबकि सूबे में अब तक 26308 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच की संख्या 14199 है जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। बिहार में अब तक 456324 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

वहीं इस बीच कोरोना महामारी के रोकथाम के पटना एम्स में भारत बायोटेक की कोरना वैक्सीन का पहला चरण पूरा होने वाला है। इस वैक्सीन लेने वाले वालंटियरों की स्वास्थ्य समीक्षा के बाद डॉक्टर सिंह ने कहा कि पहला चरण सफल रहा है।

swatva

रिसर्च अफसर सर्वेश सिंह ने बताया कि वैक्सीन परीक्षण का हिस्सा बनने को इच्छुक वालंटियर के लिए वाट्सएप सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने आधारकार्ड की फोटो कॉपी भेजकर परीक्षण का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। वहीं नये लोगों का रजिस्ट्रेशन भी जारी है। मालूम हो कि इससे पहले इस प्रोसेस में 27 वालंटियर्स शामिल हुए थे। ये सभी स्वास्थ्य हैं अब इन्हें दूसरा डोज 29 जुलाई को दिया जाएगा। दूसरा डोज देने का बाद दो सप्ताह बाद फिर से इनके स्वास्थ्य की जांच होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here