कोरोना संकट में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की जान बचाना जरूरी – पप्पू वर्मा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स की भूमिका काफी अहम है। इसके साथ ही साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान कोरोना महामारी में काफी सराहनीय है। एक तरफ डॉक्टर मरीज का इलाज करते हैं और उनकी जान बचाने की कोशिश करते हैं तथा दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मी मरीजो के इलाज में डॉक्टर का सहयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देशभर में यह महामारी फैलती जा रही है, इस परिस्थिति में इनकी सुरक्षा अति आवश्यक है। ताकि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बगैर भय से मरीजों का इलाज कर सकें। देश में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का कमी ना हो ,इसलिए उनकी जान की सुरक्षा करना जरूरी है। केंद्र सरकार,राज्य सरकार और देशवासी उनके साहसिक कदम के पीछे एकमत से खड़े है।
पप्पू वर्मा ने कहा बिहार में कई नामी डॉक्टर, कई बड़े नेता,स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस महामारी का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो, इसका ध्यान रखना सरकार की जवाबदेही बनती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को भी इस महामारी से काफी सतर्क रहना होगा। उन्हें सरकार का गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है । साथ ही सभी देशवासियों का जिम्मेवारी बनता है कि फ्रंटलाइन कोरोनावरियर्स के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर उनका हौसला अफजाई करें।