कोरोना पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, IGIMS के निदेशक भी कोरोना संक्रमित

0

पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। राजधानी में अबतक कुल 1003 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। वहीं राज्य में 276 और कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। जिससे इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,140 हो गई है। बिहार में अब तक कोरोना से 90 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 12 लोगों की मौत हुई है।

वहीँ इस बढ़ते संक्रमण का चैन अब राज्य के अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में भी पहुंच गया है। आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इनके साथ ही बिहार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन कुमार सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

swatva

अभी तक राज्य के कुल संक्रमित में से 8765 स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि पिछले तीन दिनों से रिकवरी रेट लगातार कम हो रहा है। 3 जुलाई को रिकवरी दर 75.25 फीसदी थी, जो कम होकर 73.90 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here