कोरोना का कहर , JDU नेता अजय आलोक के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव
पटना : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है । बिहार में वर्तमान में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4226 है। वहीं पिछले 24 घंटों में 962 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना रिकवरी दर की बात करें तो यह आंकड़ा 73.31% है। वहीं इस बीच बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब जेडीयू के नेता अजय आलोक के परिवार लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।डॉ अजय आलोक ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
मेरी पत्नी,बेटी और बेटा तीनो corona + हैं और मैं खुद भी अपने को + मानके home quarantine में हूँ , राहत की बात ये हैं की हम सभी पिछले 5 दिनो से लक्षण रहित हैं , अब अगले टेस्ट के बाद स्तिथि स्पष्ट होगी । आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे । 🙏
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 13, 2020
डॉ अजय आलोक का घर पटना के बोरिंग रोड इलाके में श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले के अंदर है।श्रीकृष्णापुरी पार्क के ठीक सामने उनका आवास है। कोरोना संक्रमण के बारे में अजय आलोक ने जिस तरह खुद जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर बताया है कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को भी कोरोना पॉजिटिव मानते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रखने का फैसला किया है।पिछले 5 दिनों से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन अगले टेस्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।