कोरोना इफेक्ट:एक दिन का होगा बिहार विधानसभा मानसून सत्र

0

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बिहार में सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण राजधानी पटना में देखने को मिल रही है। इस बीच अब यह फैसला लिया गया है कि बिहार विधानसभा का प्रस्तावित चार दिवसीय सत्र अब केवल एक दिन का ही होगा।

मालूम हो कि इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र ज्ञान भवन में में 3 से 6 अगस्त तक प्रस्तावित था। लेकिन शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना संकट को देखते हुए इसे संक्षिप्त कर एक दिन का ही करने पर सहमति बनी।

swatva

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब केवल 3 अगस्त को ही विधानसभा की बैठक आहूत होगी। एक दिन में ही सभी जरूरी कार्य निपटा लिए जाएंगे। पहले सत्र में राजकीय विधेयक पेश होंगे। साथ ही राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे, जिसमें प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी भी शामिल है, जबकि विपक्ष की मांग पर दूसरे सत्र में राज्य में कोरोना तथा बाढ़ की समस्या पर विशेष विमर्श आयोजित करने पर सहमति बनी।

ज्ञान भवन में हुई इस सर्वदलीय बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्दिकी और कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह तथा बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव भूषण कुमार झा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here