कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी जा रही है सरकारी योजना की निगरानी की जिम्मेदारी : दीपक प्रकाश

0

रांची : प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी ने जोरदार प्रहार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक दल विशेष के कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बीच संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार के इशारे पर छोटे से लेकर शीर्ष पर बैठे पदाधिकारी गैरकानूनी निर्णय ले रहे हैं।

गोड्डा में राशन वितरण की निगरानी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गोड्डा के उपायुक्त के निर्देश पर मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशन वितरण की निगरानी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के इतिहास में किसी सरकार ने ऐसा नियम विरुद्ध निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार में प्रतिनियुक्ति उसी की होती है जिनकी नियुक्ति हुई हो। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि संबंधित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कहां और किस पद पर हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय से राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है। मौजूदा सरकार में दबाव बनाकर पदाधिकारियों से लगातार ऐसे नियम विरुद्ध निर्णय कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से सूचना इकट्ठी कर महामहिम राज्यपाल से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here