सीएम नीतीश 6 को करेंगे वर्चुअल रैली, उसके पहले इस दिन करेंगे जदयू लाइव पोर्टल का उद्घाटन

0

पटना : कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के संकेत के बाद बिहार में सत्तारूढ़ सबसे बड़ी पार्टी जदयू ने अपनी पूरी ताकत के साथ ऑनलाइन तरीके से प्रचार प्रसार करने में लग गई है। पार्टी की ओर से अब जेडीयू लाइव नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2 सितम्बर को इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

जेडीयू डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए पूरे बिहार में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 6 सितंबर को वर्चुअल रैली कर चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

swatva

कोरोना संक्रमण काल में यह सस्पेंस लगातार बना रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर हो पाएंगे भी या नहींl लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से संकेत दिया जा चुका है कि बिहार में चुनाव तय समय पर हीं होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए गाइडलाइन भी जारी किया है। गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्याशी ऑनलाइन तरीके से अपना नामांकन करवा सकते हैं इसके साथ ही प्रचार प्रसार के लिए मात्र 5 लोगों के साथ हैं किसी के घर जाएंगे। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी और संक्रमण से बचने के तरीकों को अपनाते हुए किया जाएगा। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अधिक मतदान केंद्र बनाने की भी बात चल रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here