Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चुनाव आयोग ने जारी किया एप, प्रत्याशियों के बारे में मिलेंगी सारी जानकारियां

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग इस कोरोना महामारी में भी जोर शोर से तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों में भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए इस बार सारे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की जानकारी देने के लिए एक एप लांच किया है।

निर्वाचन आयोग ने बिहार के मतदाताओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। निर्वाचन आयोग ने बिहार के मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से बिहार के सभी राजनीतिक दलों के विधानसभा उम्मीदवार की हर एक छोटी बड़ी जानकारी मौजूद रहेगी। इस ऐप में उम्मीदवारों का भी नाम रहेगा जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मैदान में होंगे।यह एप चुनाव आयोग के पोटेल से लाइव डाटा अपडेट करेगा।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ऐप में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के हर एक उम्मीदवारों का शपथ पत्र भी लोड किया गाएगा।इसके अलावा इस ऐप में चुनाव से संबंधित शिकायत करने की भी सुविधा दी जाएगी।मालूम हो कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसको देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में हाईटेक होने वाला है।