चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी का बयान देश में भ्रम फैलाने की साजिश – पप्पू वर्मा
पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि देश एक तरफ चीन के मक्कारी और उसके द्वारा छोड़े गए वायरस से फैले बीमारी से परेशान है वहीं दूसरी ओर भारत की जांबाज सेना चीन के कायरता पूर्ण हमले का डटकर मुकाबला कर रही है।
पूरे देश में चीन निर्मित सामग्रियों का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू
भारत के कई जंगबाज सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं पूरा देश सैनिकों के परिवारों के गमों में डूबा हुआ है। देश भर के लोग वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर चीन से बदला लेने की संकल्प को दोहरा रहे हैं। पूरे देश में चीन निर्मित सामग्रियों का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है। देश के लोग वीर जवानों का हौसला बढ़ाने में लगे हैं। तो वहीं विपक्षी पार्टियां देश के साथ खड़े होने के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए लगातार देश के प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं।
राहुल गांधी कर रहें चीन का मनोबल बढ़ाने का कार्य
पप्पू वर्मा ने कहा कि देश के दिलेर प्रधानमंत्री के कारण भारत की जय जयकार विश्व के कोने कोने में हो रही है। भारत के दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान भारत की बढ़ती हुई शक्ति से घबराकर भारत के खिलाफ साजिश रचने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। हालांकि वहीं चीन और पाकिस्तान के साजिशों का भारत के जांबाज सेना अपनी जान की कुर्बानी देकर मुंह तोड़ जवाब दे रहें हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे पुराने पार्टी व देश के आजादी के बाद देश पर सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी चीन के मनोबल को बढ़ाते हुए भारत के प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं। कि उन्हें बताया जाए कि सरहद पर क्या हो रहा है।
चीन को जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
वर्मा ने कहा कि लगातार वीर जवानों के शहादत की खबर से पूरा देश दुखी व हैरान है। देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ पूरा सरकारी तंत्र चीन के द्वारा पीठ पर हमले का जवाब देने में लगी है।वहीं राहुल गांधी द्वारा चीन के मुद्दे पर देश में भ्रम का माहौल फैलाया जा रहा हैं।
घटिया राजनीति करना चाह रहे हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी इस तरह का बयान देकर चीन द्वारा जवानों के पीठ पर हमले के गद्दारी को ताकत प्रदान कर रहे है। राहुल गांधी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी घटिया राजनीति से प्रेरित बयान देकर पाकिस्तान में अपनी जयकारा लगवाया था। बाद में राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के बयान को ही आधार बनाकर पाकिस्तान पूरे दुनिया के सामने रोना रो रही थी। फिर से वही घटिया राजनीति राहुल गांधी करना चाह रहे हैं। जिसको देश पूरी तरह समझ चुका हैं । ना अब राहुल गांधी की दाल गलने वाली है ना ही चीन की ।
देश के मुसीबत के समय में विपक्षी पार्टियों को नहीं करना चाहिए राजनीति
वर्मा ने कहा कि दुनिया में अपनी ताकत का भ्रम फैलाने वाले चीन को अपनी हद समझ लेनी चाहिए,चीन का डराने वाला खेल अब खत्म हो चुका है। जब देश मुसीबत में हो तो विपक्षी पार्टियों को देश के समर्थन में खड़ा होकर अपने सरकार और सेना के जवानों का हौसला बढ़ाना चाहिए ऐसे समय में अपनी घटिया राजनीति पर उतर कर राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के उन दिग्गज व दिवंगत नेताओं को शर्मसार किया है।
अपनी बचकाना और ओछी राजनीति के कारण हर जगह बेइज्जत हो रहें राहुल गांधी
राहुल गांधी अपने बचकाना और ओछी राजनीति के कारण हर जगह बेइज्जत हो रहे हैं । अगर सिर्फ सरकार का विरोध करके ही देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का ख्वाब राहुल गांधी देख रहे हैं तो उनका यह ख्वाब सिर्फ सपने बनकर रह जाएगा। आज समय की मांग है 1962 के हार के अपमान का चीन से बदला लेते हुए उसके कब्जे में गई जमीन को मुक्त करा कर चीन को दुनिया से अलग-थलग कर देने का है।
2020 का भारत निडर और ताकतवर देश है चीन को उसकी औकात दिखाने के लिए हमेशा तत्पर है।