नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के देशभर में कुल नौ ठिकानों पर आज सीबीआई ने एकसाथ छापेमारी की। यह छापेमारी कार्ति चिदंबरम द्वारा करीब 250 चाइनिज नागरिकों को वीजा दिलवाने और इसके लिए 50 लाख की घूस लेने के आरोप में की गई है।
कार्ति चिदंबरम पर 50 लाख की घूस लेने का आरोप
जानकारी के अनुसार CBI ने इस संबंध में कार्ति के खिलाफ हाल ही में एक नया मामला दर्ज किया था। बताया गया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने तमिलनाडु और मुंबई में तीन—तीन और कर्नाटक, पंजाब तथा ओड़िसा में एक—एक जगह छापेमारी की। सभी जगहों पर कार्ति के घर, आफिस और अन्य बिजनेस संबंधी ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
कार्ति चिदंबरम ने एक प्रोजेक्ट में शामिल 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाया था। इसके अलावा उनके खिलाफ विदेशों में पैसा भेजने के आरोप में भी मामला दर्ज है। कार्ति चिदंबरम फिलहाल भारत में नहीं हैं। वे संभवत: लंदन में हैं। शीघ्र ही उनको भी जांच एजेंसी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।