Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva गया बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट शिक्षा

चावल वितरण का कार्य नहीं करेंगे शिक्षक

गया : शिक्षक संघ बिहार के राज्य कमिटी एवं जिला कमिटी के संघीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संघ के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में हुई l सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया साथ ही सरकार द्वारा 50 वर्ष से उपर के शिक्षको को जबरन हटाए जाने की तुगलकी फरमान का भी पुरजोर विरोध किया एवं इसे यथाशीघ्र वापस लेने की माँग की गई l

प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की सरकार सर्व प्रथम सभी राजनीतिक पार्टियों के अक्षम नेताओं को पार्टी से निकालें एवं विधायिका के अक्षम सदस्यों की सेवा समाप्त करें उसके बाद ही इस आदेश पर विचार करे। उन्होंने कहा कि सरकार संघ के नेताओं के साथ बैठक कर सेवा शर्त सहित 7 सूत्री मांगों को यथाशीघ्र लागू करें। इसके साथ ही उन्होंने चावल वितरण के कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखने का भी जोरदार ढंग से मांग किया है।

कोरोना कार्य में लगे सभी शिक्षकों को सरकार कोरोना वरियर्स घोषित करें

कुमार ने कहा कि कोरोना कार्य में लगे सभी शिक्षकों को सरकार कोरोना वरियर्स घोषित करें और सभी शिक्षकों का जुलाई तक का वेतन भुगतान ईद-उल-अजहा (बक़रीद ) से पहले करें l चर्चा मे सभीं जिलों व राज्य के प्रतिनिधियों ने पिछले 3 महीना से बिहार के शिक्षकों का वेतन लंबित होने पर रोष व्यक्त किया साथ ही सरकार को चेतावनी दिया कि सरकार यथाशीघ्र हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के चार लाख शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बिहार के नेताओं का पुरजोर विरोध करेंगे।

हालांकि उनलोगों ने यह भी कहा कि जो पार्टी हमारी मांगों को प्रमुखता से अपने एजेंडा में रखेगी उसी दल को हम सभी शिक्षक समर्थन करेगे।इसलिए अगर वर्तमान की सरकार को अपना वोट बनाए रखना है तो ,सरकार को यथाशीघ्र पुराने शिक्षकों की भांति सेवाशर्त ,वेतन,पेंशन ,स्थानांतरण ,प्रमोशन, आदि सुविधाओं को सरकार लागू करे नहीं तो बाध्य होकर हमें सरकार का विरोध करना पड़ेगा l

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,सचिव -ऋतुराज सौरव, मो फखरुद्दीन ,राज्य प्रतिनिधि- धनंजय मिश्रा ,आशुतोष चौधरी ,सारण जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ,बेतिया जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दरभंगा जिला अध्यक्ष सौरव कुमार सिंह ,शिवहर जिला अध्यक्ष उमेश तिवारी ,मोतिहारी जिला अध्यक्ष सतीश कुमार, रोहतास जिला अध्यक्ष उत्तम प्रकाश पांडे , बक्सर जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय, पटना जिलाध्यक्ष रामशेखर प्रसाद,भोजपुर से राधेश्याम पाण्डेय, जहानाबाद ज़िलाध्यक्ष शम्भु शंकर,बालेन्दर सिंह , संजीव चौबे,डा.राजेश सक्सेना,, राजेश कुमार तिवारी,दीलिप गुप्ता,चमन कुमार,लक्ष्मी प्रकाश, संजीव दुबे, राकेश रंजन कुमार, पंकज यादव, सुदर्शन मिश्रा, मनींद्र सिंह, शिवजी दुबे,नेक मोहम्मद मुख्य रूप से शामिल हुए।