CDS जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत 3 जख्मी, जानें कौन-कौन थे सवार

0

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त गया है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के कुछ कर्मचारी सवार थे। CDS बिपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में 4 की मौत की खबर है। हालाँकि, अभी इनके नाम सामने नहीं आए हैं। फिलहाल खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है।

हेलिकॉप्टर क्रैश में अब तक 11 लोग शहीद, CDS जनरल बिपिन रावत की हालत नाजुक

swatva

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें आग लगी हुई है। हादसे की जानकारी पीएम और रक्षामंत्री को दी गई है।

जनरल के हेलिकॉप्टर क्रैश पर कुमार विश्वास ने देश को किया आगाह, कहा- नुक़सान पहुँचाने वालों पर नज़र रखें

बताया जाता है कि यह हेलिकॉप्टर सेना का सबसे लेटेस्ट में से एक था, जिसमें दो इंजन लगे थे। किसी एक में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण दूसरा इंजन की मदद से किसी पास के इलाके में सुरक्षित लैंड किया जा सकता है। कम दूरी तय करने के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत महत्वपूर्ण लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट

1. जनरल बिपिन रावत

2. मधुलिका रावत

3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर

4. ले. क. हरजिंदर सिंह

5. नायक गुरसेवक सिंह

6. नायक. जितेंद्र कुमार

7. लांस नायक विवेक कुमार

8. लांंस नायक बी. साई तेजा

9. हवलदार सतपाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here