CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

0

पटना : संकट के इस दौर में इस साल जिन छात्रों ने सीबीसीएस 12 वीं बोर्ड की परीक्षा दी है उनका रिजल्ट आ गया है। जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया गया है। इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए उनका रिजल्ट बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया गया है।

सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी है कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस साल ओवरऑल रिजल्ट 88.78 फिसदी है। वहीं पटना जोन का रिजल्ट 74 फिसदी है, जबकि त्रिवेन्द्रम जोन का रिजल्ट 97 फिसदी है। आपCBSE 12वीं  के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं- cbseresults.nic.in या result.nic.in

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here