Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

CBSE कल जारी करेगा दसवीं के नतीजे

नई दिल्ली : कोरोना संकट के इस दौर में इस साल जिन छात्रों ने सीबीसीएस 12 वीं बोर्ड की परीक्षा थी उनका रिजल्ट कल जारी कर दिया गया है। वहीं सीबीएसई10वी नतीजों से जुड़ी एक खबर निकल कर सामने आ रही है। सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड के नतीजे आज जारी नहीं किए जाएंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब दसवीं के नतीजे कल यानी बुधवार को जारी किए जाएंगे।

मालूम हो कि कोरोना संकट को लेकर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने कक्षा 10वीं की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन कक्षा के विद्यार्थी को इंटरनल असेसमेंट तथा पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंको के आधार पर अंक दे कर रिजल्ट बनाया गया है। इसके पहले कल यानी सोमवार को 12वीं के नतीजे जारी हुए थे और आज दसवीं का रिजल्ट जारी होना था। लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने फिलहाल ट्वीट कर बताया है कि 10वीं के नतीजे अब बुधवार को जारी किए जाएंगे।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास 2020 का रिजल्ट नए नियमों के अनुसार कल यानि कि 15 जुलाई को जारी किया जाएगा.स्टूडेंट अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।