कैश, डॉलर और सोना, ED की जाल में बुरी फंसी लालू फैमिली

0

नयी दिल्ली : रेलवे में जॉब के बदले लैंड स्कैम मामले में ईडी ने कल तेजस्वी समेत लालू फैमिली से जुड़े रिश्तेदारों के देशभर में जिन 15 ठिकानों पर छापा मारा था उसमें जो बरामदगियां हुईं हैं उससे लालू फैमिली बुरी तरह फंस गई है। ईडी की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी डॉलर, 70 लाख कैश, 540 ग्राम सोने के सिक्के, 1.5 किलो सोने के गहने और अन्य विदेशी करेंसी बरामद की गई। इन बरामदियों ने लालू के बाद अब उनके बेटों और बेटियों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

बरामदगियों से हतप्रभ रह गई ईडी टीम

ईडी की जांच में यह भी पता चला कि दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के जिस घर में तेजस्वी यादव रहते हैं, वह घर एके इंफोसिस्टम के नाम से पंजीकृत है। यह कंपनी लालू यादव के परिवार की है, जिसका इस्तेमाल अब तेजस्वी आवास के तौर पर कर रहे हैं। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी का यह घोटाला उस वक्त का है, जब लालू प्रसाद यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। उनपर आरोप है कि 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में समूह डी में विभिन्न व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था। इसके बदले में नौकरी पाने वालों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित की थी।

swatva

रेलवे में लौंड फॉर जॉब का यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। ईडी अधिकारियों ने लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव के साथ—साथ तेजस्वी के दिल्ली स्थित आवास पर यह ताजा छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई में पूर्व आरजेडी विधायक अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन से जुड़े परिसर के यहां छानबीन की और बड़ी मात्रा में बरामदगियां की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here