Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बक्सर बिहार अपडेट

नामांकन के दूसरे दिन उम्मीदवारों का रेला 630 ने किया नामांकन, सैकड़ों बैरंग लौटे

बक्सर : नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़। भीड़ के कारण विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस के जवानो को पसीने छूटते रहे। वहीं प्रत्याशियों के भीड़ इतनी थी कि विभिन्न पदों के सैकड़ों उम्मीदवारो को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सूचना के मुताबिक नामांकन काउंटर 4 बजे बंद होने के बाद सभी अभ्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा।

सुरक्षा घेरा का जायजा लेते अधिकारी

मुखिया पद के लिए इटाढ़ी पंचायत से बिंदु देवी, रीना देवी, ममता देवी, संगीता देवी, बसुधर पंचायत से उर्मिला देवी, हरपुर जयपुर पंचायत से आशा देवी, उपेंद्र राम, हरपुर जलवासी पंचायत से जमन्ती देवी, शोभा देवी, नारायनपुर पंचायत से रजनीश कुमार गुप्ता, विक्रम इंग्लिश पंचायत से शत्रुघ्न राम, धर्मेंद्र रजक, ममता देवी, अतरौना पंचायत से सुरेंद्र सिंह, उनवास पंचायत से अशोक साह, बड़का गांव पंचायत से तारामुनि देवी, चना देवी, कविता देवी, हकीमपुर पंचायत से विनोद सिंह, बसाव कला पंचायत से अनुपमा मिश्र सहित कुल 86 उम्मीदवारों ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठी उम्मीदवार

वहीं सरपंच पद के लिए बड़का गांव पंचायत से फूल कुमारी देवी, इटाढ़ी से मीता भारती, हरपुर जलवासी से नीता यादव सहित कुल 56 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। बीडीसी पद से नारायणपुर पंचायत के ठाकुर यादव व संजय कुमार सिंह सहित कुल 83 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। मुखिया व सरपंच पद में महिला प्रत्याशी भारी पड़ी। मुखिया पद के लिए 86 जिसमे 45 महिला व 41 पुरूष तथा सरपंच पद के लिए 29 महिला व 27 पुरूष

नामांकन कर वापस लौटते अभ्यार्थी

प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।बीडीसी 83 लोग अपनी उम्मीदवारी जताई। वार्ड सदस्य के लिए कुल 280 अभ्यर्थियों में भी महिलाएं आगे रहीं। इसमें भी इनकी संख्या 169 रही । जबकि पुरुषों की संख्या111 रही। पंच पद के लिए कुल 115 ने पर्चा भरा। इस तरह सोमवार को कुल 620 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इस तरह दूसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या कई गुना आगे रही। पहले दिन 230 नामांकन हुआ था।अभ्यर्थियों के अथाह भीड़ के कारण व कॉउंटरो के सीमित रहने के कारण अफरा तफरी की स्थिति रही। भीड़ के कारण सड़क पर आवागमन काफी बाधित होता रहा।

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट