Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर की रामलीला अभी भी अनिश्चितता में,सरकार के दिशा-निर्देश का इन्तजार

– समिति के सदस्यों ने किया सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ

बक्सर: रामलीला समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को रामलीला मंच पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने की। बैठक में इस वर्ष रामलीला कार्यक्रम संबंधी चर्चा की गई। और सरकार के अगले दिशा-निर्देश तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला मंच पर अखंड सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया।

पाठ करने वालों में कन्हैया पाठक, हरिशंकर गुप्ता, चन्द्रभूषण ओझा, प्रमुख थे। इस मौके पर कथा वाचक व जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पाण्डेय जी मुख्य रुप से उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा बताया कि इस वर्ष के आयोजन हेतु पिछले दिनों समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अनुमंडल पदाधिकारी के०के० उपाध्याय से मिला था। उन्होंने इसके लिए सरकार के अगले दिशा- निर्देश का इंतजार करने को कहा गया।

इसलिए समिति सरकार के अगले निर्देश तक इंतजार करेगी। इसके बाद ही रामलीला कार्यक्रम का स्वरुप को तय किया जायेगा। बैठक में सुरेश संगम, रामस्वरूप अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, राजकुमार गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, उदय सर्राफ जोखन, सुशील कुमार मानसिंहका, आदित्य चौधरी, प्रफुल्ल चन्द्र सिंह, निर्मल कुमार पाण्डेय, मदन जी दूबे, पुनीत सिंह, विनय उपाध्याय, डा० ओमप्रकाश केशरी पवनंदन, रामनारायण गोंड, श्रीमन्नारायण तिवारी, रामायण चौबे, अमर जायसवाल, आदित्य चौधरी, बबलू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित थे।