बीपीएससी 65वीं के लिए 10 जुलाई से आवेदन, 434 पदों पर वैकेंसी

0

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं संयुक्त पीटी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आज गुरुवार की शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। 15 विभागों में कुल 434 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी। साथ ही बीपीएससी की 63वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट इस माह के दूसरे पखवारे में जारी कर दिये जाने की सूचना है। यही नहीं, बीपीएससी 64वीं की मुख्य लिखित परीक्षा 12 जुलाई से पटना के 29 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एसडीएम के 30 व डीएसपी के होंगे 62 पद

swatva

बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सामान्य प्रशासन विभाग से 65वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए रिक्त पदों की सूची प्राप्त हो गई है और नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए चार जुलाई को नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित व महिलाओं के लिए 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

नोटिफिकेशन के अनुसार 15 विभागों के लिए कुल 434 पद हैं। इसमें सबसे अधिक 110 पद ग्रामीण विकास विभाग में हैं। इनमें एसडीएम  के 30 तथा पुलिस उपाधीक्षक के 62 पद हैं। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 14, जिला संपर्क पदाधिकारी के 11, बिहार शिक्षा सेवा के 72 तथा गृह विभाग की विशेष शाखा के लिए जिला समादेष्टा के छह पर भी शामिल हैं। अन्‍य पदों में मद्य निषेध विभाग में अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के पांच, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के 46, नियोजन पदाधिकारी/ जिला नियोजन पदाधिकारी के नौ, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 11, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग में आपूर्ति निरीक्षक के 19, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 20, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 18 तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के एक पद के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here