चुनाव के पूर्व संगठन को धार देने पहुंचे बी एल संतोष

0

पटना : आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियाँ सांगठनिक काम में जुटी हुई है। इसी क्रम में संगठन ही शक्ति के रास्ते पर काम करने वाली राजनीतिक पार्टी भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष संगठन को मजबूत करने के लिए पटना पहुँच चुके हैं। बताया जाता है कि बी एल संतोष सांगठनिक मोर्चे पर पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के साथ-साथ सीट शेयरिंग तथा उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके आलावा यह भी बातें सामने आई है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदेश के कुछ राजनीतिक जानकारों व बुद्धिजीवियों से भी मुलाक़ात करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा 12 सितबंर को बिहार आ रहे हैं।इसके बाद उनका कार्यक्रम शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा 12 सितबंर को दोपहर 1.20 मिनट पर दरभंगा पहुंचेंगे। इसके बाद वे मुजफ्फरपुर के सरैया पहुंचेंगे। बीजेपी अध्यक्ष वहां किसान चाची से मिलेंगे।किसान चाची के साथ 25 महिला किसानों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे। इसके बाद ये मुजफ्फरपुर में 25 विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी के साथ तीन जिला के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे।

swatva

माना जा रहा है कि नड्डा के आने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय हो सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के प्रभारी बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस पहली बार पटना पहुंचेंगे। इस दौरान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने से लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत का कार्यक्रम है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here