Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

भाजपा तैयार, रथ से घूमेगी बिहार

पटना : कोरोना वायरस के कारण जो स्थितियां बन रही है उसने चुनाव अभियान एवं उसके लिए होने वाले कार्यक्रमों प्रकृति व संस्कृति को बदलने का संकेत दिए हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा ने भाजपा है तैयार आत्मनिर्भर बिहार के स्लोगन के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक हाइटेक रथ की व्यवस्था की है। रथ पर पार्टी का एक प्रमुख नारा लिखा है ” भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार”।

इस रथ पर लगे पोस्टर के में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है।इसके साथ ही पोस्टर के निचले हिस्से में बिहार बीजेपी के नेताओं को जगह दिया गया है। यहां प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और सुशील मोदी की फोटो है।

इस रथ के बारे में बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना काल में प्रत्याशी इसी रथ पर सवार होकर चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी हो कि एक छोटे ट्रक को रथ का रूप दिया गया है।जिसके एक किनारे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। उसके सामने खाली जगह छोड़ा गया है। रथ पर साउंड सिस्टम लगाया गया है। रथ को मंच का रूप दिया गया है। इसी पर खड़े होकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे।

गृह मंत्रालय के अनलॉक 4 के नियमों को ध्यान रखते हुए इस बार बड़ी सभा करने में मनाही होगी। इसे देखते हुए पार्टी ने रथ पर ऐसी व्यवस्था की है कि प्रत्याशी गांव-गांव जाकर सभा भी कर लेंगे और न मंच बनाना पड़ेगा और न लाउड स्पीकर जैसी दूसरी व्यवस्था करनी होगी।