भारत बंद पर भाजपा नेता बोले, विपक्ष का फ्लॉप शो

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि कानून के खिलाफ भारत बंद को विपक्ष का फ्लॉप शो करार दिया।

उन्होंने कहा कि भारत बंद के नाम पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर गुंडागर्दी की। जिससे आम आदमी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने का प्रयास किया गया। इसके अलावा बंद समर्थकों द्वारा फुटपाथ पर सामान बेचकर कर गुजर-बसर करनेवाले गरीबों के सामान फेंक दिए गए। साथ ही ऑटो चालकों के साथ मारपीट कर धमकाया गया। इन उपद्रवों के बीच राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में लोगों ने भारत बंद का विरोध करते हुए रोजमर्रा की तरह अपने कार्यों में जुटे रहे।

swatva

इसके आगे पांडेय ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के इशारे पर भारत बंद का आह्वान अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए किया गया। भारत बंद का आह्वान सिर्फ सियासी फायदे के लिए किया गया था, जिसमें किसानों की भागीदारी नहीं थी। समस्तीपुर में तो किसान भारत बंद का विरोध करते भी दिखे।

उन्होनें कहा कि जिन लोगों का सरोकार जनता से पूरी तरह कट चुका है, वे भारत बंद के बहाने अपनी सियासी जमीन तलाश करने के लिए अपनी पार्टी के झंडे के साथ सड़कों पर दिखे। लेकिन, इनकी ड्रामेबाजी से इनकी सियासत नहीं चमकने वाली। चाहे कुछ भी कर लें, इनकी राजनीति दम तोड़ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here