बिहार व बंगाल के नेताओं को तरजीह देते हुए नड्डा जल्द घोषित करेंगे टीम

0

पटना : बीजेपी बहुत जल्द अपने राष्टीय टीम का गठन कर सकती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस महीने अपने नए टीम का एलान कर सकते है। माना जा रहा है की इस बार बिहार और बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय टीम में इस बार कुछ एकदम नए चेहरों को जगह मिल सकती है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अमित शाह की टीम के ज्यादातर लोग भी नड्डा की टीम में बने रहेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव और बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है। माना ये जा रहा है इस टीम में बिहार और बंगाल के नेताओं को तरजीह दिया जाएगा। जिससे की इसका फायदा इन दोनों राज्यों में मिल सके। चुनाव के समय बीजेपी के टीम विस्तार पर बिहार के विपक्षी पार्टी हमलावर हो गई है।कांग्रेस नेता प्रेम चन्द्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार बंगाल में क्या विकास किया है। जबकि वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि टीम के विस्तार से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

swatva

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार भाजपा वर्चुअल रैली पर अपना ध्यान केंद्रित की हुई है। तथा कोरोना काल में भाजपा की युवा टीम ने जरूरतमंद लोगों के लिए बढ़-चढ़ कर मदद किया है। नड्डा की टीम के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बार नई टीम में बिहार से युवा और पिछड़े को जगह दी जाएगी। मालूम हो कि कोरोना की वजह से पिछले तीन महीने से बीजेपी केंद्रीय टीम का विस्तार टलता रहा है। लेकिन, अब किसी भी दिन नई टीम की घोषणा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here