बिहार पुलिस सिपाही भर्ती दक्षता परीक्षा में और 15 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, अब तक कुल 72
पटना : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की दक्षता परीक्षा में शामिल 15 और फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपित कागजातों की जांच के दौरान पकड़े गये। कागजातों के सत्यापन में न तो इनकी फोटो मिली और न ही बायोमीट्रिक अंगूठे का निशान मिला।
इन अभ्यर्थियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि इनके द्वार लिखित परीक्षा में भी अपनी जगह सॉल्वरों को बैठाया था। इन पकड़े गये सभी अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से गर्दनीबाग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। पकड़े गये आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी हो कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी 50 से अधिक अभ्यर्थी इस तरह के फर्जीवाड़े में पकड़े गये हैं।
दरसअल सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा गर्दनीबाग हाईस्कूल के प्रांगण में चल रही है। रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें फिजिकल टेस्ट के दौरान 15 अभ्यर्थियों को कागजात और बायोमीट्रिक जांच के माध्यम से फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया। इससे पहले पिछले सप्ताह भी मंगलवार को 50 और सोमवार को 7 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़ा गया था, जिनको जेल भी भेज दिया गया है।