Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार पंचायत चुनाव का ऐलान, 24 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान 

पटना : बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव पर सरकार ने मुहर लगा दी है। बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव को संपन्न कराए जाएंगे।

मालूम हो कि पिछले दिनों ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद आज बिहार कैबिनेट में पंचायत चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा।

भाजपा : नागेंद्र जी का प्रमोशन, भीखुभाई होंगे बिहार के संगठन महामंत्री

24 अगस्त को जारी होगा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना

दरअसल, मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव पर मुहर लग गयी है। बिहार में पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला लिया गया है। सूबे में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होगा। 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। 24 सितंबर को पहला चरण मतदान होगा। कैबिनेट की बैठक में चुनाव कराने पर मुहर लगा दी गयी है।

24 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा, इसके बाद 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में उन जिलों में वोटिंग होगी जहां बाढ़ का असर कम है। इसके बाद अन्य जिलों में चुनाव कराए जाएंंगे। बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही नामिनेशन से लेकर वोटिंग तक के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।