बिहार निर्वाचन आयोग ने 26 को बुलाई सर्वदलीय बैठक
पटना : संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर सियासी घटनाक्रम का दौर शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत नई पंजीकृत पार्टियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।
बिहार निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए आगमी 26 जून को सभी राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रमुखों से चुनाव से संबंधित कुछ ज़रूरी निर्णय लिए जा सकते हैं।
चुनाव आयोग ने कुछ दिन पूर्व बिहार में 8 राजनीतिक पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। इसमें मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी का सिंबल नाव चलाता हुआ आदमी तो किसी को माचिस दिया गया है।