पटना : बिहार में कोरोना का प्रकोप कम नहीं रहा है हैं। हर रोज राज्य में 1500 से 2000 के बीच में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इस बीच आज रविवार को प्रदेश में 2078 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 135013 हो गई है। बिहार में फिलहाल 19259 कोरोना के एक्टिव मरीज है। वहीं 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 679 हो गई है।
सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की ओर से लगातार सभी बिन्दुओं पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच हो रही है और अन्य पैरामीटर में भी काफी सुधार हुआ है।बिहार का रिकवरी रेट 86.56 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत अधिक है।
बिहार के लिए राहत कि बात यह है कि राज्य में 24 घंटों में 2629 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 15 हजार के पार चली गई है। राज्य में अब तक कुल 1,15,074 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।