Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण , 2480 नए मामले आए सामने

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में हर दिन कुछ जिलों में सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2480 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,591 हो गई है।

वहीं अबतक 27 ,844 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दिन के पहले अपडेट में बिहार में कोरोना के 1749 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 26 जुलाई व उससे पहले लिए गए सैम्पल में 731 नए मामले सामने आये हैं।इसी के साथ बिहार में आज 2480 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,591 हो चुकी है।

वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 49 ,931 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख 84 हजार 136 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 708 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही मारने वालों की संख्या 33 ,461 हो चुकी है। जबकि इलाज के बाद 9 लाख 54 हजार 004 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4,96,988 केस एक्टिव है।