बिहार में तेज हुआ कोरोना का रफ्तार ,राज्य में एक साथ मिले 709 नए कोरोना मरीज

0

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का रफ्तार तेजी से बढ़ता जा रहा है।राज्य में एक बार फिर 709 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में 709 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद राज्य में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15039 पहुंच गई है।

सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज बिहार की राजधानी में मिले

मालूम हो कि बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राज्य की राजधानी पटना में मिले हैं।पटना में इस डाटा के आने से पूर्व 1558 संक्रमित मरीज मिल चुके थे परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा डाटा ने अनुसार यहां एक साथ 133 संक्रमित मरीज मिलने से अब पटना में 1691 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा डाटा में बेगूसराय में 19 ,बांका में 7 , मुजफ्फरपुर में 38 , भोजपुर और बक्सर में 7 , सिवान में 16 , पटना से सटे वैशाली में 17 और पूर्वी चंपारण में 11 नए मामले सामने आए हैं। मालूम हो कि बिहार के 38 में 34 जिलों में एक साथ नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है।

swatva

जिलों की जरुरत और गंभीरता के अनुसार प्रतिबंध लगाने का जिलाधिकारी को मिल चुका है अधिकार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने सभी जिले के डीएम को जिलों की जरुरत और गंभीरता के अनुसार प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया है। इसके तहत पटना , भागलपुर, पालीगंज, दरभंगा,बेगूसराय ,नालंदा आदि जिलों में 10 से 16 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here