बिहार में मिले 1,385 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 21, 558
पटना : बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में संक्रमण का कुल आकंड़ा 21, 558 पर पहुँच गया है। वहीं, आज दिन का पहला अपडेट आया है जिसमें 1385 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 13533 मरीज ठीक हो चुके हैं हालांकि 157 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
आज मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 378 मरीज राजधानी पटना से मिले हैं, दुसरे स्थान पर नालंदा जिले में 93 मरीज मिले हैं। वहीं औरंगाबाद में सबसे कम सिर्फ 2 मरीज मिले हैं।
पूरे देश की बात की जाए तो भारत में कोविड19 के कुल मामलों की संख्या 9,68,876 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 606 लोगों की मौत हुई है। सोमवार सुबह तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,31,146 है। ऐसे लोगों की संख्या 5,71,460 है, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश में 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।