Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज मंथन राजपाट

बिहार में 5 आईएएस व 3 आईपीएस का तबादला

पटना : कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में ट्रांसफर व पोस्टिंग का कार्य जारी है। राज्य सरकार ने आज 5 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

सामान्य प्रशासन ने 5 आईएएस अधिकारी इनमें से लखीसराय जिला पदाधिकरी शोभेन्द्र कुमार चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है।

वहीं सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक प्रदीप कुमार झा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा को स्थानांतरित करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। श्रम संसाधन विभाग में श्रम आयुक्त के पद पर तैनात सुश्री रंजीता को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

गृह विभाग ने तीन आईपीएस जिनमें से स्वप्ना जी मेश्राम को अधीक्षक विशेष शाखा बिहार से अधीक्षक नवगछिया के पद पर पदस्थापित किया गया है। मिथिलेश कुमार पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा बिहार को सीटीएस नाथनगर का प्राचार्य बनाया गया है। वहीं विजय प्रसाद को पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है।