Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट शिक्षा

बिहार के इन विश्ववि्यालयों में नए कुलपति

पटना : बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है। पटना विश्वविद्यालय, दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ-साथ मधेपुरा के बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्त राज्यपाल ने कर दी है। बिहार के राज्यपाल और कुलाधिपति फागू चौहान ने इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी है।

राजभवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रो. गिरीश कुमार चौधरी को पटना विवि, प्रो. राम किशोर प्रसाद रमन को मधेपुरा स्थित बीएन मंडल यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्त किया गया है। इनके अलावा प्रोफेसर शशि नाथ झा को दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है

राजभवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को मिथिला विश्वविद्यालय का नया वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडेय एक साथ बिहार के 4 यूनिवर्सिटी के कुलपति का कार्यभार संभाल रहे थे। लेकिन अब उन्हें 2 यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इन सभी कुलपतियों का कार्यकाल अगले 3 साल तक का रहेगा। यानी कि 2023 तक ये सभी अपने पद पर बने रहेंगे।