पटना : पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं के विकास के मकसद से जल्द ही 5 रेलवे स्टेशन को निजी हाथों में सौंप दिए जाएंगे।इन 5 रेलवे स्टेशनों में बिहार के चार रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
निजीकरण में बड़ी कंपनी प्रमुखता से दिखा रही दिलचस्पी
मालूम हो कि निजीकरण के लिए पूरी प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे विकास निगम को जिम्मेवारी सौंप दी गई है। रेलवे का दावा है कि इससे यात्री सुविधाओं के विकास में तेजी आएगी। इसके तहत पहले चरण में देश के दो बड़े स्टेशन हबीबगंज व गांधीनगर स्टेशन को विकसित करने के लिए निजी हाथों में सौंपा गया है।वहीं बिहार के चार रेलवे स्टेशन शामिल हैं जिनमें पटना का राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर ,गया, बेगूसराय है। इन 4 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण में बड़ी कंपनियों द्वारा प्रमुखता से दिलचस्पी भी दिखाई गई है।
कोरोना: कम जांच को लेकर चौतरफा घिरी बिहार सरकार को प्रत्यय ने पिलाया अमृत!
स्टेशन पर यात्री सुविधाएं एयरपोर्ट की तरह ही होगी उपलब्ध
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोई भी बड़ी कंपनी जो टेंडर हासिल कर लेगी उसे ही इन्हें स्टेशनों को विकसित करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन परिचालन और टिकट बुकिंग की जिम्मेवारी निजी हाथों में नहीं सौंपी जाएगी। निजीकरण के तहत ट्रेनों की धुलाई, स्टेशन का रखरखाव की जवाबदेही दी जाएगी। स्टेशन परिसर के पार्किंग, सफाई, ट्रेनों में पानी भरना स्टेशन को रोशन करना और परिसर में विज्ञापन लगाने, प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल लगाने से काम निजी कंपनियों को दिया जाएगा।कुल मिलाकर उन्हें स्टेशन पर यात्री सुविधाएं एयरपोर्ट की तरह ही उपलब्ध करानी होगी।
मुस्लिम नेता ने कहा ढाह देंगे राम मंदिर, योगी के सलाहकार ने दिया माकूल जवाब
25 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना
रेलवे अधिकारियों की मानें तो कुछ स्टेशनों की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग मॉल भी बनाने की बात चल रही है क्योंकि खाली पड़ी जमीन से फिलहाल कोई राजस्व नहीं आ रहा है।मालूम हो कि इसके के तहत प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में देने की तैयारी भी चल रही है।मौजूदा समय में देश के 25 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाई गई है।
1 COMMENTS
Comments are closed.
देश के विकास के लिए सरकार ने जो भी कदम उठाया हl वह बहुत ही सराहनीय है इसलिए देश के विकास हेतु जो भी कुछ हो रहा है वह सही हो रहा है क्योंकि अभी देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है lऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार ने जो भी कुछ योजना बना रही है देश हित के लिए अच्छा ही होगा lधन्यवाद.SK.Satto