बिहार चुनाव-2020 की तारीखों की घोषणा आज, पढ़िए पूरी जानकारी
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन, चुनाव की तारीखों को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 29 नवंबर के पहले बिहार विधानसभा चुनाव को पूरा कर लिया जाएगा।
शुक्रवार को भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 12:30 बजे दिन में दिल्ली के विज्ञान भवन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया है। यह आयोजन मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ही है। ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 12:30 बजे की प्रेसवार्ता में 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी।