Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार : कोरोना से डॉक्टर व कृषि पदाधिकारी की मौत

पटना : बिहार में कोरोना महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा कोरोना वारियर्स आ रहे हैं। लगातार हर दिन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं और अब इनकी मौत भी होने लगी है।

बिहार के तीन डॉक्टरों की जान कोरोना वायरस ने ले ली। जहानाबाद के डॉ के राजन के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के डॉ एके सिंह और पूर्वी चंपारण के डॉ नगेंद्र सिंह की मौत कोरोना की वजह से हो गई है।इसके अलावा कृषि विभाग के एक पदाधिकारी की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। दानापुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश शर्मा कोरोना संक्रमित थे और उनकी मौत हो गई है।

वहीं इसके अलावा राजपूत महासभा के बिहार अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है हालांकि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और लगातार उनका डायलिसिस चल रहा था। डायलिसिस के क्रम में ही वह कोरोना संक्रमित हुए और इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 हो चुकी हैं।