बिहार : कोरोना से डॉक्टर व कृषि पदाधिकारी की मौत

0

पटना : बिहार में कोरोना महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा कोरोना वारियर्स आ रहे हैं। लगातार हर दिन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं और अब इनकी मौत भी होने लगी है।

बिहार के तीन डॉक्टरों की जान कोरोना वायरस ने ले ली। जहानाबाद के डॉ के राजन के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के डॉ एके सिंह और पूर्वी चंपारण के डॉ नगेंद्र सिंह की मौत कोरोना की वजह से हो गई है।इसके अलावा कृषि विभाग के एक पदाधिकारी की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। दानापुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश शर्मा कोरोना संक्रमित थे और उनकी मौत हो गई है।

swatva

वहीं इसके अलावा राजपूत महासभा के बिहार अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है हालांकि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और लगातार उनका डायलिसिस चल रहा था। डायलिसिस के क्रम में ही वह कोरोना संक्रमित हुए और इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here