Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार भाजपा ने विधान परिषद उम्मीदवार के नामों का किया ऐलान, राजद ने तेजप्रताप को नहीं दिया मौका

पटना : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूर को एक बार फिर से पार्टी ने विधान परिषद भेजने का फैसला किया है।

संजय मयूख के अलावे लालू और नीतीश के साथ राजनीति कर चुके सम्राट चौधरी विधान परिषद जाएंगे।पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों नामों पर मुहर लगा दी है।

आरजेडी छोड़कर आए नेता को विधान परिषद भेजेगी जदयू

मालूम हो कि इससे पूर्व जदयू ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी पार्टी से तीन लोगों को विधान परिषद भेजे जाने का फैसला कर लिया है। उनमें पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस के अलावे मोतिहारी से आने वाले जेडीयू के नेता भीष्म सहनी और साथ ही साथ कुमुद वर्मा का नाम शामिल है। गुलाम गौस से आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए थे।

तेजप्रताप का पत्ता साफ नहीं मिला विधान परिषद जाने का मौका

वहीं राजद पार्टी ने भी अपने विधान परिषद में द्वार की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आरजेडी की तरफ से जिन तीन चेहरों को विधान परिषद भेजा जा रहा है उनमें बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर है। मुंबई के कारोबारी फारुख शेख को आरजेडी विधान परिषद भेज रही है जबकि बी एन कॉलेज के प्रो रामबली चंद्रवंशी भी परिषद जाएंगे।