Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

ब्रह्मजन चेतना मंच शुरू करेगा चाणक्य संदेश नामक पत्रिका

पटना : कोरोना वायरस के कारण जो स्थितियां बन रही है उसने शिक्षा के अभियान एवं उसके लिए होने वाले कार्यक्रमों प्रकृति व संस्कृति को बदलने का संकेत दिए हैं । इस बीच अब ब्रह्मजन चेतना मंच की पटना में बैठक हुई जिसमें कोरोना काल में मंच के द्वारा हो रहे कार्यों की समीक्षा हुई एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

मालूम हो कि ब्रह्मजन चेतना मंच बिहार में ब्राह्मण-भूमिहार परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है। इस बैठक में मंच द्वारा पुनर्निर्माण संकल्प पत्र भी जारी किया गया है। जिसमे मंच के अभियान को विभिन्न ब्रह्मजनों ने उल्लेखित किया है।

इस बैठक में अधिक से अधिक ब्रह्मजनों को मंच से जोड़ने पर चर्चा हुई तथा मंच के मूल मंत्र “मंच पूरी तरह सामाजिक है एवं किसी सदस्य द्वारा मंच का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जाना है” पर पुनः बल दिया गया। इस बैठक में एक मासिक पत्रिका चाणक्य संदेश को भी अक्टूबर माह से नित शुरू करने का निर्णय लिया गया।