Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva Trending देश-विदेश बिहारी समाज राजपाट

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार दोपहर को प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।

उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं।प्रणब मुखर्जी कि उम्र 84 साल हैं। वह 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहें हैं।2019 में केंद्र सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया है।

इस महीने इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना संकमित पाए गए हैं, और इनका इलाज चल रहा है।