भारत के इस बालक ने 8 माह पहले ही कोरोना को लेकर चेताया था, अब हर बात हो रही सच

0

कोरोनावायरस के प्रकोप आज भले ही पूरा विश्व तबाह है। लेकिन, अगर कोई आपको कहे कि कोरोना के खतरे को लेकर आठ महीने पहले ही किसी ने अगाह किया था, तो आप विश्वास नहीं करेंगे। दरअसल, इस साल जनवरी माह से कोरोना को लेकर हलचल शुरू हो गई थी, जो मार्च आते—आते पूरे उफान पर आ गई। लेकिन, हालिया घटनाओं से बहुत पहले यानी 22 अगस्त 2019 को जब कर्नाटक निवासी अभिज्ञ आनंद ने कोरोनावायरस पर अपनी भविष्यवाणी की थी तब उन्हें और उनके पूर्वानुमान को गंभीरता से नहीं लिया गया, क्योंकि इसका कोई कारण भी नहीं था। उल्टे, अधिकतर लोगों ने भारत के इस बाल ज्योति​षी का उपहास भी किया था। लेकिन, अब जब अभिज्ञ की भविष्यवाणी अक्षरश: सत्य सिद्ध हो रही है, तो दुनिया उनकी ओर विश्वास की निगाह से देख रही है। दुनिया भर के विद्वान उनको सुनना चाहते हैं और कोरोना को लेकर हर सवाल का जवाब चाहते हैं।

दुनिया के सबसे कम उम्र के ज्योतिषी अभिज्ञ आनंद आज भारतीय ज्योतिष के ही नहीं विश्व के अग्रणी ज्योतिषाचार्यों की श्रेणी में प्रतिष्ठित हो गए हैं। इस बाल-ज्योतिष-प्रतिभा ने न केवल दुनिया को कोरोना से राहत की खबर सुनाई है बल्कि विश्व में भारतीय वैदिक ज्योतिष को भी प्रतिष्ठा दिलाई है।

swatva

मानव और वायरस के बीच द्वंद्व की भविष्यवाणी

अभिग्य आनंद ने अपने यूट्यूब चैनल में 22 अगस्त 2019 में ही बता दिया था कि दुनिया में मनुष्यों और वायरस के बीच नवंबर से लड़ाई शुरु हो जाएगी। ज्योतिषीय गणना के आधार पर की गई इस भविष्यवाणी के अगले हिस्से में उन्होंने कहा था कि इस अभूतपूर्व लड़ाई का प्रभाव 31 मार्च 2020 को सबसे ज्यादा देखा जाएगा और छह माह में ये बीमारी पूरी दुनिया पर हावी हो जायेगी। उनका सच हुआ जब मार्च के अंतिम सप्ताह आते—आते अमेरिका—यूरोप समेत मध्य—पूर्व में हजारों की संख्या में लोग मरने लगे और इस विषाणु से संक्रमितों की संख्या लाखों में पहुंच गई। अप्रैल आते—आते 20 लाख लोग संक्रमित और सवा लाख लोग काल के गाल में समा गए।

29 मई के बाद सुधरेंगे हालात

सबसे राहत की खबर जो अभिज्ञ आनंद की भविष्यवाणी का अगला हिस्सा बनी है, उसमें इस बाल ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है 29 मई 2020 को पृथ्वी इस कठिन समयांतराल से मुक्त हो सकेगी और इस रोग के प्रसार और तीक्ष्णता में कमी आनी शुरू हो जायेगी। उन्होंने अपनी गणना के विवेचन के माध्यम से अपने चैनल में अपनी भविष्यवाणी के दौरान समझाया है कि 29 मई को अंतरिक्ष में ग्रहीय योग बदल जाएंगे और उनके बदलने से उनसे बनने वाले समीकरण भी बदलेंगे। इसके उपरांत कोरोना के कोहराम से दुनिया को आज़ादी मिलनी शुरू हो जायेगी।

अभिज्ञ आनंद का अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है कॉन्शेन्स (Conscience) और दुनिया भर में देखें जाने वाले उनके इस ज्योतिषीय चैनल पर इस पर उनके पचास लाख सब्सक्राइबर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here