Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva बाढ़ बिहार अपडेट

भाजयुमो ने सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया धन्यवाद

बाढ़ : चर्चित सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट एवं बिहार सरकार और बिहार पुलिस द्वारा लिये गये न्यायपूर्ण निर्णयों के स्वागत करते हुये भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर धन्यबाद ज्ञापित किया।

 

चर्चित सुशांत सिंह राजपूत “हत्याकांड” के लिए सीबीआई को केस स्थानांतरित करने के लिये एवं बिहार पुलिस द्वारा किये गये साहसिक जांच कार्य करने के लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले बाढ़ कचहरी में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुये गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट एवं बिहार सरकार तथा बिहार पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मार्च निकाला गया और सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की निष्पक्षता से त्वरित जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करते हुये इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग करते हुये मार्च निकाला गया।

इस दौरान ललन सिंह लल्ला ने सीबीआई जांच का समर्थन किया और कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये,जिससे कि सच सबों के सामने आये और लोगों को न्याय एवं कानून पर विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस पर किसी का भरोसा नहीं है।

यह कार्यक्रम भाजयुमो बाढ़ नगर अध्यक्ष ललन कुमार”लल्ला”द्वारा आयोजित किया गया और इसमें भाजयुमों नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश जायसवाल,ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार,ग्रामीण उपाध्यक्ष गौरव कुमार, ग्रामीण महामंत्री भूषण कुमार,ग्रामीण कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के अलाबे रॉबिन कुमार,पीयूष राज,अविनाश कुमार अनिकेत कुमार,अभिषेक कुमार,मनीष कुमार मनु सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे तथा इसका प्रतिनिधित्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजित कुमार कर रहे थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी